भिलाई। (सियासत दर्पण न्यूज़) सोमवार रात पुलगांव स्थित पेट्रोल पंप में लूट की घटना हो गई। रात 11.15 बजे तीन युवक गाड़ी में पेट्रोल डलवाने पहुंचे। 90 रुपये का पेट्रोल डलवाया और पेट्रोल पंप कर्मचारी से 10 हजार रुपये, स्मार्ट वाच तथा मोबाइल लूटकर भाग निकले। इसके पहले बदमाशों ने कर्मचारी के सिर पर ईंट दे मारा। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलसांव थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पेट्रोल पंप के कर्मचारी अशरफ खान के हवाले से पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात 11.15 बजे तीन युवक मोटर साइकिल से पहुंचे। उन्होंने 100 रुपये देकर 90 रुपये का पेट्रोल डालने के लिए कहा। अशरफ जब पेट्रोल डालकर 10 रुपये वापस करने लगा तो बदमाशों ने और पैसे देने की मांग करने लगे। इस बात से अशरफ के साथ बहस हो गई। इसमें से एक युवक गाड़ी से उतरा, पास रखा ईंट उठाकर अशरफ के सिर पर मार दिया। अशरफ भागकर आफिस के अंदर घुसा। बदमाश वहां भी पहुंच गए। उन्होंने आफिस का कांच तोड़ा तथा अशरफ के पास रखा 10 हजार रुपये, मोबाइल तथा स्मार्ट वाच लूट लिया तथा भाग निकले। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। अशरफ की रिपोर्ट पर पुलगांव पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।









