लोरमी,मुंगेली,सियासत दर्पण न्यूज़। गैलूगांव के एक किसान के बेटे का केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में चयन हुआ है। इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी का माहौल है और इसे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है। घनश्याम प्रसाद यादव के पुत्र कुलदीप यादव ने सीमित संसाधनों के बावजूद कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से यह सफलता हासिल की है। उनके चयन की खबर मिलते ही बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया।
कुलदीप यादव ने कहा कि इसका श्रेय माता – पिता और मेरे बड़े भाई दीपक यादव को जाता हैं जिन्होंने मेरे मनोबल को बढ़ाया और मुझे साहस दिया।









