सियासत दर्पण न्यूज़ की रिपोर्ट
रायपुर, सियासत दर्पण न्यूज़,,प्रणवानंद अकादमी वी आई रोड रायपुर परिसर में दिनांक 22 /12 /24 रविवार को 27वा भव्य वार्षिक उत्सव रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम आदरणीय श्री रमेन डेका जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी, एवं विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री अरुण साव जी , शाला सचिव श्रीमद् स्वामी शिव रूपानंद जी महाराज, भारत सेवा श्रम संघ तिरुवंतपुरम शाखा के अध्यक्ष स्वामी परब्रह्मानंद जी महाराज, ब्रह्मचारी अरूणव महाराज एवं शाला प्राचार्य श्रीमती अनिंदिता घोष उपस्थित थे।
समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन किए गए एवं बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। नारी शक्ति (अस्तित्व )पर आधारित विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल ने अपने उद्बोधन में बच्चों में संस्कार एवं नैतिक मूल्यों के विकास को अति आवश्यक बताया ।अपने उद्बोधन के बीच में स्कूल को ₹200000 देने की घोषणा कि । ताकि उस पैसे का उपयोग 12वीं कक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को हर वर्ष छात्रवृत्ति के रूप में दिया जा सके। इस अवसर पर माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी एवं माननीय अरुण साव जी अपने उद्बोधन में, प्राचीन शिक्षा परंपरा के महत्व को बताते हुए ,बच्चों में समाज एवं देश के लिए सेवा भाव लाने के लिए बच्चों को प्रेरित किए।
शाला के सचिव श्रीमद् स्वामी शिव रूपानंद जी महाराज ने भारत सेवा श्रम संघ के स्थापना के उद्देश्य को बताते हुए ,सन्यासियों के लिए राष्ट्र प्रेम एवं राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि बताये। इसी भावना को बच्चों में जागृत करने के लिए संस्था द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में शाला के प्राचार्या श्रीमती अनिंदिता घोष ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किए । जिसमें विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियां और भविष्य की योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया गया।
उप मुख्यमंत्री माननीय श्री अरुण साव के कर कमलों द्वारा स्कूल पत्रिका (सैल्वेशन ) का विमोचन किया गया।
पत्रिका का संपादन कार्य ब्रह्मचारी अरूणव महाराज के मार्गदर्शन में हुआ था।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री माननीय अरुण साव जी ने शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों का साला सचिव श्रीमद् स्वामी शिव रूपानंद जी महाराज एवं शाला प्राचार्या श्रीमती अनिंदिता घोष के कर कमलों से शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन हेड बॉय एवं हेड गर्ल के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ ।