दुखहरण सिंह ठाकुर सियासत दर्पण न्यूज़ से
गत दिवस ‘पेंशनर डे’ पर कबीरधाम जिला मुख्यालय के महाराणा प्रताप शौर्य भवन कवर्धा में पेंशनभोगियों ने पेंशनर दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वरिष्ठ नागरिकों द्वारा आयोजित कार्यक्रम डॉक्टर ए.के. श्रीवास्तव के गरिमामय मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में विशेष रूप से इंजी. श्यामसुंदर जैन अध्यक्ष, सीनियर सिटीजन समिति कबीरधाम मदन तंबोली, सीनियर सिटीजन समिति कबीरधाम के सक्रिय सदस्य ईश्वरी सिंह ठाकुर, बलदाऊ प्रसाद सोनी तथा पण्डरिया क्षेत्र के अधिसंख्य पेंशनर उपस्थित रहे ।
पेंशनर्स दिवस पर आयोजित समारोह में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश स्वर्गीय न्यायमूर्ति वाई.वी. चंद्रचूड़ द्वारा पेंशन पर ऐतिहासिक फैसले को एक बार फिर स्मरण में लाते हुए उद्धृत किया गया कि पेंशन न तो कोई उपहार है, न ही नियोक्ता की इच्छा पर निर्भर रहने वाली कृपा है, न ही यह कोई अनुग्रह राशि है। यह पूर्व में की गई सेवाओं के लिए भुगतान है। यह एक सामाजिक कल्याण उपाय है जो उन लोगों को सामाजिक-आर्थिक न्याय प्रदान करता है, जिन्होंने अपने जीवन के सुनहरे दिनों में नियोक्ता के लिए इस आश्वासन पर लगातार काम किया कि बुढ़ापे में उन्हें बेसहारा नहीं छोड़ा जाएगा। सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सम्मान और शालीनता की गारंटी देते हुए 1982 में इसी दिन सर्वोच्च न्यायालय द्वारा चार दशक पूर्व यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया गया था।
पेंशनर डे पर आयोजित कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य जिले के वरिष्ठ जनों में परस्पर एकता, भाईचारा व सयोग, सहकार व समर्थन रहा। डॉ ए.के. श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में समस्त सम्माननीय वरिष्ठों व सिनियर सिटीजन समिति के सदस्यों को पेंशनर दिवस की शुभकामनाएं.्प्रेषित करते हुए सबको कंधे से कंधा मिलाकर एक-दूसरे का सुख-दुख में साऊनिभाने व अपेक्षित योगदान देने की बात कही । कार्यक्रम का संचालन कश्रते हुए एस.एस. जैन ने पेंशनभोगियों की समस्या समाधान के त्वरित निराकरण पर संगठन की भूमिका को रेखांकित किए। पेंशनर सभा को पंकज सिंह ठाकुर ने संबोधित करते हुए सीनियर सिटीजन समिति कबीरधाम के द्वारा विगत चौदह वर्षों से सामाजिक दायित्व समरसता व समाज सेवा पर किए जा रहे कार्यों पर चर्चा करते हुए सभी पेंशनभोगियों को न्याय पाने की दिशा में संयुक्त रूप से संगठित होकर अपनी लड़ाई स्वयं जारी रखने की महती आवश्यकता संबंधी अपील किया गया है।
उक्त कार्यक्रम में पंडरिया तहसील से जगदीश प्रसाद जायसवाल अध्यक्ष पेंशनर संघ पंडरिया तहसील शाखा, बोदला तहसील से तरुण शेखर अवस्थी, सहसपुर लोहारा तहसील से जीव धर्म प्रसाद जी भारती एवं कवर्धा तहसील से बहुत संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे। पेंशनर्स संघ के जिला अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ पेंशनर श्याम सुंदर मिश्रा को मनोनीत किया गया एवं डॉक्टर ए के श्रीवास्तव साहब एवं डॉक्टर एन के यदि सब को जिला पेंशनर संघ का संरक्षक मनोनीत किया गया।