लखनऊ । (सियासत दर्पण न्यूज़) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर संगम नोज पर जाने के प्रयास में बीती रात एक से दो बजे के बीच भीड़ के दवाब में कुछ श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हुये हैं मगर अब हालात पूरी तरह सामान्य है और संगम में स्नान का क्रम निर्बाध और सुचारु रुप से जारी है। उन्होने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर कतई ध्यान दें और मेला प्रशासन ने उनकी सुविधा के पर्याप्त इंतजाम किये है। श्रद्धालुओं से अपील है कि वे प्रशासन को सहयोग दें इस महास्नान को सफल बनायें।
*पहला संसदीय सत्र है जिसके पहले कोई विदेशी चिन्गारी नहीं उठी: मोदी*
नयी दिल्ली ।(सियासत दर्पण न्यूज़) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के बजट सत्र के पहले विपक्ष के हंगामे का बहाना बनने वाली किसी विदेशी रिपोर्ट के नहीं आने पर राहत…