*रायपुर,नगरी निकाय चुनाव,भाजपा ने एक चाय वाले को महापौर पद का टिकट दिया है. तो वहीं,कांग्रेस ने अखबार बांटने वाले 25 वर्षीय युवक को दिया टिकट*

समीर अख्तर अब आम आदमी पार्टी के झाड़ू चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ेंगे

रायपुर:सियासत दर्पण न्यूज़, छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है. सभी दलों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. वहीं, भाजपा और कांग्रेस ने सभी नगर निगमों में मेयर के पदों व पार्षद पद पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में ऐसे नाम शामिल हैं, जिसने सभी को चौंका दिया. जहां भाजपा ने एक चाय वाले को महापौर के पद का टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने अखबार बांटने वाले पर विश्वास जताया है. आइए जानते हैं

गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए चुनाव 11 फरवरी को कराए जाएंगे और मतगणना 15 फरवरी को कराई जाएगी. हालांकि कुल 173 नगरीय निकाय के लिए नामांकित प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है. कांग्रेस और भाजपा ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. इन नामों के एलान के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई.

भाजपा ने इस शख्स को उतार किया सबको हैरानदरअसल, भाजपा की लिस्ट में एक ऐसा नाम शामिल है जिसने सभी को चौंका दिया है. पार्टी ने रायगढ़ से जीवर्धन चौहान को महापौर के पद का टिकट दिया है. जीवर्धन काफी वक्त से भाजपा से जुड़े हुए हैं. वो एक चाय की दुकान चलाते हैं. उनका नाम ना तो उम्मीदवारों की दौड़ में शामिल था, ना तो उनके नाम की कोई चर्चा हो रही थी. फिर भी पार्टी ने जीवर्धन को एक बड़ा मौका दिया है. जानकार मानते हैं कि जीवर्धन को टिकट देकर पार्टी ने ये साफ मैसेज दिया है कि जमीन से जुड़े और पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं को कभी भी बड़ा मौका मिल सकता है. जीवर्धन चौहान का जीवन का संघर्षों से गुजरा है. उन्होंने जिले में नशा मुक्ती को लेकर भी काम किया है.

वहीं, कांग्रेस भी इससे पीछे नहीं रही. उसने एक अखबार बांटने वाले को ही चुनावी मैदान में उतार दिया. कांग्रेस ने रायपुर के पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 09 से 25 साल के गावेश साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है.गावेश एक साधारण परिवार से हैं और पिछले 10 सालों से यानी छठवीं क्लास से घर-घर जाकर अखबार बांटने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा, वे गौ सेवा में भी सक्रिय हैं और अब तक डेढ़ सौ से अधिक गायों की देखभाल, इलाज,और मिट्टी देने जैसे कार्यों में योगदान दे चुके हैं.

हालांकि, कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद पार्टी में घमासान मच गया,2 सीटिंग पार्षदों बंटी होरा,जितेंद्र अग्रवाल ने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया.उन्होंने कहा कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.वहीं, सियासी घमासान यही नहीं थमा. महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव पूनम पांडेय ने भी इस्तीफा दे दिया. इनके अलावा, कांग्रेस के कुछ और सीटिंग पार्षद टिकट कटने से नाराज हैं. आकाश तिवारी, रितेश त्रिपाठी, सुरेश चन्नावार, अनवर हुसैन,समीर अख्तर और पुरुषोत्तम बेहरा की टिकट कट गई.राजीव पांडेय संजयनगर वार्ड के कांग्रेस पार्षद समीर अख्तर टिकट कटने से नाराज़ हो कर कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए आम आदमी पार्टी ने उन्हें राजीव पांडेय संजयनगर वार्ड से अपना प्रत्याशी घोसित कर दिया समीर अख्तर अब झाड़ू चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ेंगे

  • Related Posts

    *स्कूल में शराब पी रहे प्रधान पाठक का विडियाें हुआ वायरल*

    कांकेर।(सियासत दर्पण न्यूज़) जिले के कोयलीबेडा ब्लॉक स्थित तुरसानी गांव के स्कूल में प्रधान पाठक पढ़ाने के बजाय शराब पी रहा था, 18 जुलाई को प्रधान पाठक बाबूलाल दुग्गा का…

    *256 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही*

    जगदलपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़) राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 30 रायपुर रोड, एनएच 63 गीदम रोड पर विभिन्न स्थान आमागुड़ा चौक, आसना चौक, केशलुर चौक, एनएमडीसी चौक व अन्य स्थानों पर बसों एवं…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *स्कूल में शराब पी रहे प्रधान पाठक का विडियाें हुआ वायरल*

    *स्कूल में शराब पी रहे प्रधान पाठक का विडियाें हुआ वायरल*

    *256 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही*

    *256 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही*

    *रायपुर,,तीन युवकों पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो घायल*

    *रायपुर,,तीन युवकों पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो घायल*

    *रायपुर,,,शराब घोटाले में 28 अफसरों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज*

    *रायपुर,,,शराब घोटाले में 28 अफसरों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज*

    *पति ने गुस्से में पत्नी को मारा चाकू, अतड़ियां तक बाहर आ गईं*

    *पति ने गुस्से में पत्नी को मारा चाकू, अतड़ियां तक बाहर आ गईं*

    *छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला: पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड, उसकी भी प्राइवेसी है..*

    *छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला: पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड, उसकी भी प्राइवेसी है..*

    You cannot copy content of this page