रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,, रायपुर में पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली है। जीआरपी को आरक्षक की लाश रेलवे ट्रैक पर दो भाग में कटी हुई मिली है। आरक्षक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ माना इलाके में किराए के घर पर रहता था। फिलहाल आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है। जीआरपी थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि मृतक का नाम गंगाराम ध्रुव है। पुलिस को गुरुवार रात 11 बजे के करीब सूचना मिली कि शिवनाथ एक्सप्रेस में एक व्यक्ति ने पटरी में कटकर जान दे दी है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक गंगाराम माना स्थित चौथी बटालियन में ड्राइवर के पद पर पोस्टेड था। घटना के दिन वह जल्दी घर चला गया था। गंगाराम अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ माना इलाके में ही किराया के मकान में रहता था। पुलिस को लाश के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में घर वालों से पूछताछ कर आगे की जांच पड़ताल कर रही है।
*रायपुर,पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती भारती शर्मा जी के लिए कांग्रेस जनों ने कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की*
रायपुर, सियासत दर्पण न्यूज़,पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती भारती शर्मा जी के लिए कांग्रेस जनों ने अश्वनी नगर मुख्य मार्ग, साहू बाड़ा, रायपुर कॉन्वेंट स्कूल के पीछे…