
भिलाई। (सियासत दर्पण न्यूज़) पुरानी भिलाई पुलिस ने एक युवक को जाली नोट खपाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपित भिलाई-3 के जलाराम बेकरी पर पहुंचा था और वहां से एक आइसक्रीम खरीदने के बाद उसने वहां पर जाली नोट दिए। नोट का कागज बहुत ही पतला और प्रिंट बहुत ही निम्न स्तर का था। आरोपित ने चार से पांच दिन पहले भी उसी दुकान पर 200-200 के चार नोट खपाए थे। दोबारा जाली नोट देने पर दुकानदार ने उसे पहचान लिया और पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 200 के 11 और 500 के 18 जाली नोट मिले।