
रायपुर, सियासत दर्पण न्यूज़,छत्तीसगढ़
तहफ्फुज-ए-नामूस-ए-रिसालत-एक्शन ट्रस्ट (TNRAT) की जिला इकाइयां – जिला एम.सी.बी, जिला सरगुजा एवं जिला बालोद – ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (अनंतनाग) में हाल ही में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस जघन्य कृत्य के खिलाफ दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर ट्रस्ट द्वारा संबंधित जिलों के कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन
के माध्यम से TNRAT ने सरकार से मांग की कि आतंकी घटना में शामिल सभी दोषियों की शीघ्र पहचान कर उनके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि देश की एकता, अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा को कोई भी चुनौती न दे सके।
TNRAT ट्रस्ट ने यह भी कहा कि देश के भीतर अमन, शांति और इंसाफ के लिए ऐसी घटनाओं के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ उठाना आवश्यक है। ट्रस्ट हमेशा राष्ट्रहित और इंसानियत के मूल्यों के साथ खड़ा रहेगा।