
पहलगाम आतंकी हमले की बस्तर संभाग मुस्लिम समाज ने की कड़ी निंदा, हाजी वसीम अहमद बोले – “आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता”
जगदलपुर/सियासत दर्पण न्यूज़, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। बस्तर संभाग मुस्लिम समाज के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी हाजी वसीम अहमद ने भी इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आतंकवाद को इंसानियत का दुश्मन बताया है।
हाजी वसीम अहमद ने कहा, “इस तरह की घटनाएं न सिर्फ देश की अखंडता पर हमला हैं, बल्कि यह हमारे धर्म और संस्कृति के मूल्यों के भी खिलाफ हैं। आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता। इस्लाम अमन और भाईचारे का पैगाम देता है, न कि हिंसा का। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही मुस्लिम समाज से अपील की कि वे एकजुट होकर ऐसे कायरतापूर्ण कृत्यों की मुखालफत करें। आज जरूरत है कि हम सब मिलकर आतंक के खिलाफ एक मजबूत आवाज बनें। यह लड़ाई किसी एक धर्म की नहीं, बल्कि पूरे मानवता की है।