
रायपुर । (सियासत दर्पण न्यूज़) छत्तीसगढ़ व्यापमं की बीएड, डीएलएड और नर्सिंग के कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का आज आखिरी मौका है। दरअसल, फॉर्म भरने की मूल अंतिम तारीख 25 अप्रैल थी, लेकिन व्यापमं का सर्वर डाउन होने की वजह से कई परीक्षार्थी आवेदन नहीं कर सके। छात्रों की परेशानी को देखते हुए व्यापमं ने फॉर्म भरने की डेट एक दिन बढ़ाई थी। अब अभ्यर्थी आज यानी 26 अप्रैल को शाम 5 बजे तक फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से व्यापमं के सर्वर में बार-बार तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं। शुक्रवार को आखिरी दिन होने के बावजूद बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स फॉर्म नहीं भर पाए थे। व्यापमं ने इसको गंभीरता से लिया और बीएड, डीएलएड, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के फॉर्म भरने के लिए अतिरिक्त एक दिन का समय दे दिया। जो अभ्यर्थी अभी तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं, उनके पास आज शाम 5बजे तक का मौका है। इसके बाद व्यापमं त्रुटि सुधार (Error Correction) के लिए अलग से समय देगा। निशुल्क सुधार 27 से 29 अप्रैल के बीच होगा, जबकि शुल्क के साथ सुधार 30 अप्रैल से 2 मई तक किया जा सकेगा। बता दें कि व्यापमं ने परीक्षा डेट्स भी जारी कर दी हैं। प्री बीएड और प्री डीएलएड की परीक्षाएं 22 मई को आयोजित होंगी। बीएससी नर्सिंग परीक्षा 29 मई और एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग परीक्षा 5 जून को होगी। असिस्टेंट डायरेक्टर इंडस्ट्री के 30 पदों पर भर्ती के लिए भी आज ही ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट है। इस भर्ती के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 10 मार्च से चल रही थी। पहले लास्ट डेट 8 अप्रैल थी, जिसे बढ़ाकर 26 अप्रैल किया गया था। अभ्यर्थी 26 अप्रैल तक फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद त्रुटि सुधार के वही नियम लागू होंगे। भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।