
सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की खेल रिपोर्ट
रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,आज wrs रावण मैदान में सिल्वर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन हुआ लगभग दो माह के इस क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फाइनल मैच रेड विंग टीम और एसके फाइटर टीम के बीच हुआ जिसमें आज के फाइनल मैच में रेड विंग टीम ने एसके फाइटर टीम को हराकर फाइनल मैच जीत लिया और ट्रॉफी अपने नाम कर ली ।
सिल्वर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था इस सफल टूर्नामेंट सिल्वर प्रीमियर लीग के अध्यक्ष मोहन महानंद और उनकी टीम ने मिलकर सफल आयोजन कराया ।
आज फाइनल मैच में मुख्य रूप से लल्ला सिंह राजपूत , नंदलाल अदानी , हेमंत जैन , संतोष वर्मा , किरण सचिन ,चांद अहमद , डॉक्टर किरण यादव , किरण चावड़ा , संजू राव और क्रिकेट जगत से जुड़े सम्मानित खिलाड़ी वह दर्शक गण उपस्थित हुए और इस फाइनल मैच का आनंद लिया