
इंदौर। (सियासत दर्पण न्यूज़) पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच एक नया विवाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सईद असीम मुनीर के ठिकाने को लेकर उभरा है। सोशल मीडिया पर मुनीर आउट हैशटैग के साथ अफवाहें तेज हैं कि मुनीर और उनका परिवार पाकिस्तान छोड़कर भाग गया है। कुछ अपुष्ट दावों में कहा जा रहा है कि मुनीर या तो “लापता” हैं या रावलपिंडी में किसी सैन्य बंकर में छिपे हैं। इस अनिश्चितता ने पाकिस्तान की सैन्य और राजनीतिक स्थिति पर सवाल उठाए हैं।