*सचिन तेंदुलकर 50 गांवों में बनवा रहे मैदान, बस्तर के युवाओं को मिलेगा प्रतिभा निखारने का मौका*

दंतेवाड़ा. (सियासत दर्पण न्यूज़) भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अब खेल के जरिए सामाजिक बदलाव की बुनियाद रख रहे हैं। छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा जिला लंबे समय से नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता रहा है, अब खेल के क्षेत्र में नई पहचान बनाने जा रहा है। मानदेशी फाउंडेशन के सहयोग से सचिन तेंदुलकर यहां 50 खेल मैदानों का निर्माण करवा रहे हैं। यह पहल ना सिर्फ युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करेगी, बल्कि उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का माध्यम भी बनेगी।

दंतेवाड़ा का नाम सुनते ही जहन में एक तस्वीर उभरती है – घने जंगल, आदिवासी जीवन और नक्सली गतिविधियों की छाया, लेकिन अब इस तस्वीर में बदलाव होने जा रहा है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की प्रेरणा और मानदेशी फाउंडेशन की साझेदारी से बस्तर के गांवों में 50 खेल मैदानों का निर्माण हो रहा है, जो वहां के बच्चों और युवाओं के लिए एक नई दिशा तय करेंगे।

इस परियोजना का उद्देश्य न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारना है, बल्कि ग्रामीण अंचल में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक समावेश को भी बढ़ावा देना है। सचिन तेंदुलकर का मानना है कि खेल जीवन को अनुशासित बनाते हैं और युवाओं में नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और आत्मविश्वास जैसे गुणों को विकसित करते हैं।

इन खेल मैदानों में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो और एथलेटिक्स जैसी विभिन्न खेल सुविधाएं दी जाएगी। स्थानीय बच्चों और युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए कोच की नियुक्ति की जाएगी और समय-समय पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। मैदान कप जैसे आयोजन इन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करेंगे। इस योजना से विशेष रूप से आदिवासी समुदाय के बच्चों को लाभ होगा, जो अब तक संसाधनों की कमी के कारण अपनी प्रतिभा को सही दिशा नहीं दे पाए थे। यह खेल मैदान उन्हें न केवल अपने सपनों को उड़ान देने का मौका देंगे, बल्कि समाज में एक नई पहचान भी दिलाएंगे।

दंतेवाड़ा के स्थानीय लोगों में इस योजना को लेकर उत्साह है। गांव के बुज़ुर्गों से लेकर युवाओं तक, सभी इस बदलाव को एक नई शुरुआत मान रहे हैं। एक स्थानीय युवक ने कहा, अब हमें भी लगेगा कि हम किसी से पीछे नहीं हैं। हम भी मैदान में खेलेंगे और कुछ बनकर दिखाएंगे। दंतेवाड़ा में बन रहे ये 50 खेल मैदान महज जमीन के टुकड़े नहीं, बल्कि सपनों की पगडंडी है। सचिन तेंदुलकर की इस पहल से यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वर्षों में बस्तर से भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उभरेंगे। यह बदलाव न केवल खेल के क्षेत्र में होगा, बल्कि समाज की मानसिकता और सोच में भी नई रोशनी लाएगा।

 

  • Related Posts

    *छात्रावास अधीक्षकों की काउंसलिंग जिला स्तर पर सफलतापूर्वक संपन्न,सौरभ सतपथी की रिपोर्ट*

    सियासत दर्पण न्यूज़ से सौरभ सतपथी की रिपोर्ट महासमुंद,सियासत दर्पण न्यूज़,14 जून 2025/ कलेक्टर श्री विनय लंगेह के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में महासमुंद जिले में आदिम जाति विकास विभाग अंतर्गत…

    *प्यार के नाम पर ठगी: व्यापारी से 23 लाख की ठगी, माँ-बेटी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज,गणेश तिवारी की खबर*

    सियासत दर्पण न्यूज़ बिलासपुर से गणेश तिवारी की खबर बिलासपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,(छत्तीसगढ़) – प्यार के नाम पर छल, भावनाओं की आड़ में आर्थिक शोषण, और अंत में धमकी व…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *छात्रावास अधीक्षकों की काउंसलिंग जिला स्तर पर सफलतापूर्वक संपन्न,सौरभ सतपथी की रिपोर्ट*

    *छात्रावास अधीक्षकों की काउंसलिंग जिला स्तर पर सफलतापूर्वक संपन्न,सौरभ सतपथी की रिपोर्ट*

    *प्यार के नाम पर ठगी: व्यापारी से 23 लाख की ठगी, माँ-बेटी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज,गणेश तिवारी की खबर*

    *प्यार के नाम पर ठगी: व्यापारी से 23 लाख की ठगी, माँ-बेटी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज,गणेश तिवारी की खबर*

    *शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी बाड़ी बिल्डिंग ट्रेनर गिरफ्तार,,दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट*

    *शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी बाड़ी बिल्डिंग ट्रेनर गिरफ्तार,,दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट*

    *रायपुर,,मेडिकल कैंप का सफल आयोजन,मनोज शुक्ला की रिपोर्ट*

    *रायपुर,,मेडिकल कैंप का सफल आयोजन,मनोज शुक्ला की रिपोर्ट*

    *रायपुर,फेडरेशन द्वारा भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन,मनोज शुक्ला की खबर*

    *रायपुर,फेडरेशन द्वारा भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन,मनोज शुक्ला की खबर*

    *सरायपाली- गोपनाथ निजी स्कूल पर मनमानी का आरोप,सौरभ सतपथी सियासत दर्पण न्यूज़ सरायपाली*

    *सरायपाली- गोपनाथ निजी स्कूल पर मनमानी का आरोप,सौरभ सतपथी सियासत दर्पण न्यूज़ सरायपाली*

    You cannot copy content of this page