*प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित 11 वर्ष संकल्प से सिद्धि की जीवंत मिसाल है : भावना बोहरा*

सियासत दर्पण न्यूज़ कवर्धा से दुखहरण सिंह ठाकुर की खबर

कवर्धा,सियासत दर्पण न्यूज़,भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने 9 जून को 11 साल पूरे कर लिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके 11 साल के कार्यकाल में देशवासियों की जिंदगी आसान हुई है। कई बड़े व ऐतिहासिक फैसले, वैश्विक प्रतिनिधित्व, देश की सुरक्षा में ऐतिहासिक उपलब्धियां और देश की प्रगति के साथ ही जनाकांक्षाओं को उन्होंने पूरा करते हुए हमेशा राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे। उनके कुशल नीतियों एवं योजनाओं से ही आज देश के हर व्यक्ति के जीवन में सकारातमक परिवर्तन स्पष्ट दिख रहा है वहीं आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरी है।

इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई देते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को सेवा, सुशासन और जनकल्याण के 11 सफलतम वर्ष पूर्ण करने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। यह कालखंड एक राष्ट्रपुरुष की संकल्प, साधना और राष्ट्रभक्ति से गढ़ी गई उस यात्रा की कहानी है, जिसमें भारत ने नारी सशक्तिकरण, आर्थिक विकास, कृषक उत्थान, सांस्कृतिक पुनर्जागरण और वैश्विक प्रतिष्ठा के नए शिखर छुए हैं। ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना से प्रेरित यह अमृतकाल, भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पड़ाव है। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का सफल नेतृत्व करना केवल संकल्प, साधना और राष्ट्रभक्ति से ही संभव है। अमृतकाल के सारथी मा. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ‘नए भारत’ ने नारी सशक्तिकरण, आर्थिक विकास, कृषक उत्थान, विरासत के संरक्षण, विकास की गति, सांस्कृतिक पुनरूत्थान, राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक प्रतिष्ठा के निरंतर नए आयाम स्पर्श किए हैं। आज उनके कुशल नीतियों का ही परिणाम है कि हमारा देश विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरी है।
आर्थिक क्षेत्र से लेकर अंतरिक्ष तक, भारत हर क्षेत्र में महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है।

भावना बोहरा ने 11 वर्षों में देश में हुए ऐतिहासिक परिवर्तन आए हैं वहीं जनहितैषी योजनाओं से आमजनों के जीवन स्तर में सुधार आया है। जन धन योजना, यूपीआई और डिजिटल इंडिया जैसी पहलों ने भारत को ‘पेपरलेस, लाइनलेस और टाइमलेस’ बनाते हुए विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है। धारा 370 का उन्मूलन, राम मंदिर का निर्माण, तीन तलाक की समाप्ति और आतंकवाद के विरुद्ध सर्जिकल, एयर स्ट्राइक एवं ऑपरेशन सिंदूर जैसे निर्णायक कदमों ने राष्ट्रीय अस्मिता एवं स्वाभिमान को नए आयाम दिए हैं। प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला, एवं सौभाग्य जैसी योजनाओं ने करोड़ों परिवारों को गरिमापूर्ण जीवन देने के साथ साथ आयुष्मान भारत योजना और जन औषधि केंद्रों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा को मुफ्त और सुलभ बनाया है। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की मूल भावना के साथ भारत ने ‘अंत्योदय से राष्ट्रोदय’ तक की जो यात्रा तय की है, वह ‘विकसित भारत – आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण की अमिट आधारशिला बन चुकी है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से 81 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन मिल रहा है, 15 करोड़ से अधिक घरों में नल से स्वच्छ जल की आपूर्ति हो रही है, आवास योजना से 4 करोड़ से अधिक घरों का निर्माण हुआ है, पीएम जनमन योजना से आदिवासी व दूरस्थ अंचलों में निरंतर विकास व अधोसंरचना निर्माण के कार्य आकर ले रहें हैं, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 करोड़ शौचालय का निर्माण हुआ है, पीएम स्वनिधि योजना से 68 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थिक संबल मिल रहा है, मुद्रा योजना से 52 करोड़ से अधिक उद्यमियों को लोन मिला है, महतारी वंदन योजना से महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिला, 77 करोड़ आयुष्मान हेल्थ अकाउंट बनाए गए, पीएम विश्वकर्मा योजना से कारीगरों को लाभ मिल रहा है, स्टार्टअप इण्डिया से युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ा, किसानों को सशक्त बनाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड से तत्काल ऋण सुविधा, 25 करोड़ से अधिक मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए, लखपति दीदी एवं ड्रोन दीदी से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया। ऐसे कई ऐतिहासिक निर्णय, योजनाएं एवं जनहित के लिए फैसलें इन विगत 11 वर्षों में लिए गए हैं जिसने हर व्यक्त के जीवन में सकारात्मक परिणाम लेकर आए हैं वहीं भारत का वर्चस्व भी विश्व में बढ़ाया है। मैं पुनः माँ भारती और 140 करोड़ देशवासियों को समर्पित सेवा, सुशासन, सशक्तिकरण और अंत्योदय की इस ऐतिहासिक यात्रा के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके दृढ़ एवं समर्पित नेतृत्व के लिए हार्दिक अभिनंदन करती हूँ।

  • Related Posts

    *छात्रावास अधीक्षकों की काउंसलिंग जिला स्तर पर सफलतापूर्वक संपन्न,सौरभ सतपथी की रिपोर्ट*

    सियासत दर्पण न्यूज़ से सौरभ सतपथी की रिपोर्ट महासमुंद,सियासत दर्पण न्यूज़,14 जून 2025/ कलेक्टर श्री विनय लंगेह के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में महासमुंद जिले में आदिम जाति विकास विभाग अंतर्गत…

    *प्यार के नाम पर ठगी: व्यापारी से 23 लाख की ठगी, माँ-बेटी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज,गणेश तिवारी की खबर*

    सियासत दर्पण न्यूज़ बिलासपुर से गणेश तिवारी की खबर बिलासपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,(छत्तीसगढ़) – प्यार के नाम पर छल, भावनाओं की आड़ में आर्थिक शोषण, और अंत में धमकी व…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *छात्रावास अधीक्षकों की काउंसलिंग जिला स्तर पर सफलतापूर्वक संपन्न,सौरभ सतपथी की रिपोर्ट*

    *छात्रावास अधीक्षकों की काउंसलिंग जिला स्तर पर सफलतापूर्वक संपन्न,सौरभ सतपथी की रिपोर्ट*

    *प्यार के नाम पर ठगी: व्यापारी से 23 लाख की ठगी, माँ-बेटी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज,गणेश तिवारी की खबर*

    *प्यार के नाम पर ठगी: व्यापारी से 23 लाख की ठगी, माँ-बेटी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज,गणेश तिवारी की खबर*

    *शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी बाड़ी बिल्डिंग ट्रेनर गिरफ्तार,,दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट*

    *शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी बाड़ी बिल्डिंग ट्रेनर गिरफ्तार,,दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट*

    *रायपुर,,मेडिकल कैंप का सफल आयोजन,मनोज शुक्ला की रिपोर्ट*

    *रायपुर,,मेडिकल कैंप का सफल आयोजन,मनोज शुक्ला की रिपोर्ट*

    *रायपुर,फेडरेशन द्वारा भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन,मनोज शुक्ला की खबर*

    *रायपुर,फेडरेशन द्वारा भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन,मनोज शुक्ला की खबर*

    *सरायपाली- गोपनाथ निजी स्कूल पर मनमानी का आरोप,सौरभ सतपथी सियासत दर्पण न्यूज़ सरायपाली*

    *सरायपाली- गोपनाथ निजी स्कूल पर मनमानी का आरोप,सौरभ सतपथी सियासत दर्पण न्यूज़ सरायपाली*

    You cannot copy content of this page