
रायपुर–(सियासत दर्पण न्यूज़) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मेडिकल कॉलेज की मान्यता रिपोर्ट को अनुकूल बनाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में तीन डॉक्टरों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को सीबीआई ने सभी आरोपियों को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। जहां से रिमांड पर ले लिया गया है। बता दें श्री रावतपुरा मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने 55 लाख रिश्वत लेने देने के मामले में 3 डॉक्टर समेत 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान आरोपी मुंह छिपा रहे थे। छत्तीसगढ़ समेत छह राज्यों में छापेमारी की गई है।