
रायपुर । (सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर के एक सरकारी स्कूल का हेडमास्टर महिला टॉयलेट में मोबाइल रखकर अश्लील वीडियो बनाता था। मंगलवार को महिला शिक्षक की नजर मोबाइल पर पड़ी। फोन चालू था और उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चल रही थी। तब पूरे स्टाफ को इसकी जानकारी लगी। मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिलाड़ी के मिडिल स्कूल का है। जांच में पता चला कि यह मोबाइल स्कूल के प्रधान पाठक भूपेंद्र कुमार साहू (44 साल) का है, वह स्कूल का संकुल समन्वयक भी है। वह पिछले 2 महीने से ऐसी हरकत करता आ रहा है। आरोपी हेडमास्टर रोज वीडियो बनाता था और उसे दूसरे मोबाइल-लैपटॉप में ट्रांसफर कर देता था। महिला टीचर्स ने तिल्दा-नेवरा थाने पहुंचकर हेडमास्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर पूछताछ की। आरोपी हेडमास्टर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसका खुलासा होने के बाद अब महिला टीचर्स डरी हुई हैं। परिवार वाले अपनी बच्चियों को उस स्कूल में पढ़ाना नहीं चाह रहे हैं। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रिकॉर्ड किए गए वीडियो को दूसरे मोबाइल और लैपटॉप में ट्रांसफर करता था, फिर वीडियो बाद में देखा करता था। यह काम वह पिछले 2 महीनों से कर रहा था। तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र कुमार साहू के खिलाफ आईटी एक्ट 66 डी, 77,238 के तहत अपराध दर्ज किया गया। मोबाइल की जांच करने पर वीडियो डिलीट मिले। अब उस मोबाइल की जांच के लिए उसे साइबर सेल भेज गया है। आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।