
रायपुर : (सियासत दर्पण न्यूज़) ऑपरेशन नारकोस के तहत आरपीएफ की टीम ने एक बड़े कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने एक तस्कर को 15 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। यह तस्कर बिहार से ट्रेन के जरिए गांजा लेकर बिलासपुर जा रहा था। जिसे टीम ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक नशे की हालत में गलती से रायपुर पहुंच गया था, जहां वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरपीएफ की सीबीआई और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को प्लेटफार्म नंबर एक पर युवक को 15 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी साउथ बिहार एक्सप्रेस से बिलासपुर जाने के लिए सफर कर रहा था, लेकिन नशे की हालत में आरोपी बिलासपुर की जगह रायपुर पहुंच गया।