
बुलेट का स्पीडोमीटर 140 किमी/घंटा पर अटका हुआ मिला।
रायपुर:सियासत दर्पण न्यूज़, छत्तीसगढ़ सरकार में वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे 19 वर्षीय निखिल कश्यप की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुआ जब वे तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल से सवार होकर जा रहे थे।
मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का
जानकारी के मुताबिक़ यह हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र इलाके में सामने आया है। केदार कश्यप का भतीजा बुलेट पर सवार था इसी दौरान उसकी बाइक रोड डिवाइडर से टकरा गई। इस टक्कर में नीलश ने दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य सवार को गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया है। शव को बरामद कर सत्य साईं अस्पताल के मर्च्युरी में रखा गया है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि बुलेट का स्पीडोमीटर 140 किमी/घंटा पर अटका हुआ मिला।
बताया जा रहा है कि, दुर्घटनाग्रस्त बुलेट में विधान सभा का पास भी चस्पा है। सड़क हादसे की सूचना के बाद रायपुर एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना कर रहे है। बताया जा रहा है कि, घटना के बाद बुलेट का स्पीडोमीटर 140 पर ठहरा हुआ है। इससे आशंका जताई जा रही है कि हादसे के दौरान बुलेट बाइक काफी स्पीड में रही होगी। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।
जानकारी के अनुसार निखिल की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि निखिल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का शव सत्य साईं अस्पताल की मर्च्युरी में रखा गया है। दुर्घटनाग्रस्त बुलेट पर विधानसभा का पास चस्पा होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त बाइक की स्पीड काफी तेज थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि बुलेट का स्पीडोमीटर 140 किमी/घंटा पर अटका हुआ मिला।