
वोट लेने के बाद महिलाओं को छला गया
पहले ये कहा गया कि कलेक्टर की पत्नी तक को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा
चुनाव के बाद नियम का हवाला देकर अधिकांश महिलाओं को महतारी वंदन योजना से वंचित किया गया
राजधानी सहित छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के विधायक जनचौपाल लगाकर जनता को झूठा दिलासा दे रहे हैं कि महतारी वंदन योजना में पुनः नाम जोड़ने का काम चालू होगा
2023 के चुनाव में घोषणा पत्र के माध्यम से छत्तीसगढ़ की प्रत्येक महिलाओं को महतारी वंदन योजना में राशि मिलने की बात कही थी
महतारी वंदन योजना में हर माह कम हो रही है हितग्राहियों की संख्या क्यों ?
महतारी वंदन योजना में पुनः नाम जोड़ने की सरकार की कोई मंशा नहीं, सरकार के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पीड़ित महिलाओं के साथ सड़कों पर उतरेगी और जरूरत पड़ी तो विधानसभा घेराव करेगी – विकास उपाध्याय
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़, (छत्तीसगढ़)। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय लगातार छत्तीसगढ़ की जनता को बार-बार आगाह कर रहे हैं कि ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ और सिर्फ उन्हें छलने, ठगने और लूटने का ही काम कर रही है और ये अभी से नहीं बल्कि जब-जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी तब-तब छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को खूब छला है। उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जितनी भी महतारी बहनें बीजेपी की महतारी वंदन योजना से प्रलोभित होकर इन्हें वोट दिये थे आज उन्हीं महतारी बहनों को इस मुख्य योजना से वंचित कर उनके साथ छलावा कर रही है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की साय सरकार ने घोषणा कर दिया है कि अब महतारी वंदन योजना में नये नाम नहीं जोड़े जायेंगे, दूसरे चरण के प्लान का दावा पूरा झूठा साबित हुआ।
विकास उपाध्याय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने 2023 चुनाव के समय कहा था कि कलेक्टर की पत्नी तक को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जायेगा, लेकिन फिर योजना शुरू होने के ठीक पहले ही छत्तीसगढ़ की कई महतारी, बहनों को विभिन्न नियम-कायदा का हवाला देते हुए उन्हें वंचित कर दिया गया। इसके पश्चात् भी कुछ न कुछ नियम जैसे डीबीटी, आधार लिंक, खाता जाँच जैसे विभिन्न माध्यमों की अनिवार्यता बताकर प्रत्येक माह महतारी वंदन योजना से महिलाओं का नाम काटने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। वहीं दूसरी ओर राजधानी सहित छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के विधायक जनचौपाल लगाकर जनता को झूठा दिलासा दे रहे हैं कि महतारी वंदन योजना में पुनः नाम जोड़ने का काम जल्द चालू होगा। उपाध्याय ने कहा कि बीजेपी पार्टी 2023 के चुनाव में घोषणा पत्र के माध्यम से छत्तीसगढ़ की प्रत्येक महिलाओं को महतारी वंदन योजना में राशि मिलने की बात कही थी और झूठ बोलकर प्रत्येक महिलओं से फॉर्म भी भरवाये थे लेकिन वहीं सरकार बनते ही नियमों का हवाला देकर पहले अधिकांश महिलाओं को योजना से वंचित किया गया और उसके पश्चात् कहा गया कि पुनः इस योजना में जल्द नाम जोड़ने का काम चालू होगा लेकिन अब स्थिति को स्पष्ट कर दिया गया है कि महतारी वंदन योजना में पुनः नाम जोड़ने की सरकार की कोई मंशा नहीं है लेकिन अब सरकार के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस पार्टी उन पीड़ित महिलाओं के साथ सड़कों पर उतरेगी और जरूरत पड़ी तो विधानसभा घेरने का काम करेगी और सरकार के पुनः नाम न जोड़ने वाले फैसले को वापस लेने के लिए बाध्य भी करेगी।