रायपुर:(सियासत दर्पण न्यूज़) राजधानी रायपुर के ग्राम संकरी में फैक्ट्री से निकले वेस्ट मटेरियल को लेकर सनसनी फैल गई है। फैक्ट्री से निकले अपशिष्ट पदार्थ को खेत किनारे फेंकने से वहां चरने गए मवेशियों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि इस वेस्ट मटेरियल को खाने से 14 भेड़ और 4 भैंसों की जान चली गई। ग्राम संकरी निवासी रोहित पाल के 14 भेड़ और तिहारू यादव की 3 भैंस खार में मृत अवस्था में मिली हैं। एक अन्य भैंस की भी मौत की पुष्टि हुई है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई है।






