कांकेर:(सियासत दर्पण न्यूज़) श्री राम वनगमन पथ राम वाटिका नाथियानवागांव कांकेर में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ आपत्तिजनक कृत्य करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले एक नाबालिग सहित आरोपितों को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हिन्दू धर्म के लोगों को पहुंची ठेस – अखिलेश मिश्रा पिता दिनेश प्रसाद मिश्रा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम मरकाटोला फतेचंद जिला कांकेर ने थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 अगस्त को सोशल मीडिया पर कुछ असामजिक तत्वों ने श्री राम वनगमन पथ राम वाटिका नाथियानवागांव कांकेर में हिंदू देवी-देवताओ की मूर्तियों के साथ घोर आपत्तिजनक कृत्य करते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया गया। इससे हिंदू देवी-देवताओं का अपमान हुआ है और हिंदू धर्म मानने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।







