(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर से लगे आरंग में आज सुबह एक युवक की लाश मिली है। जानकारी के अनुसार, आरंग राटाकाट रोड पर शराब दुकान जाने वाले नाले के पास झाड़ियों के बीच शव मिला। मृतक की पहचान ग्राम भोथली निवासी गिरिजा शंकर धीवर (35) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। लाश से कुछ दूरी पर उसकी मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। घटना की सूचना मिलने पर आरंग पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव का पंचनामा कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का राजफाश हो सकेगा।






