(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर-राजधानी के पंडरी थानाक्षेत्र के कांपा-डब्ल्यूआरएस रोड पर सोमवार 11 अगस्त को हुई कारोबारी चिराग जैन से लूट की कहानी झूठी निकली। कारोबारी से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने फर्जी लूट केस का खुलासा किया है। एमसीएक्स नुकसान की देनदारी से बचने चिराग जैन ने खुद बनाई लूट की कहानी, अब पुलिस चिराग के खिलाफ केस दर्ज करेगी।






