सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की खबर
पूजा-पाठ, हवन कर विधिवत रूप से मनाई गई ऋषि पंचमी
रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़,,/29अगस्त 2025 शुक्रवार,गौड़ ब्राह्मण समाज रायपुर गुढ़ियारी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ऋषि पंचमी महोत्सव विधिवत रूप से पूजा पाठ कर मनाई गया। गौड़ ब्राम्हण समाज रायपुर गुढ़ियारी के अध्यक्ष किशन लाल बाजारी ने बताया की ऋषि पंचमी का ब्राह्मण समाज के साथ ही विशेष महत्व है। इस दिन सभी ऋषि मुनि ब्रहम मुहर्त मे स्नान करते है।

महादेव घाट रायपुर मे गौड़ ब्राह्मण समाज रायपुर गुढ़ियारी द्वारा ऋषि पंचमी मे ब्रहम मुहर्त मे नदी मे स्नान कर पूजा पाठ किया गया। समाज के उपाध्यक्ष डॉ. विकास पाठक ने कहा की ऋषि पंचमी का विशेष महत्व है। ऋषि पंचमी मे पंच तत्व से स्नान किया जाता है। इस दिन समस्त ब्राह्मण समाज द्वारा ऋषि पंचमी मनाया जाता है हमारे ग्रन्थ मे इसका विशेष वर्णन भी है स्नान का भी विशेष महत्व और समय है। सुबह 03:00-04:00 बजे तक ऋषि स्नान, सुबह 04:00 से 06:00 देव स्नान, सुबह 06:00 से 08:00 मानव स्नान और 08:00बजे के बाद का स्नान राक्षस स्नान होता है। इस ऋषि पंचमी महोत्सव मे सुनील बाजारी,शंकर लाल जोशी, पवन शर्मा,अनिल शर्मा, प्रमोद माला शर्मा, मनोहर बाजारी, रूप नारायण शर्मा,नीरज शर्मा, अशोक शर्मा एवं समाज के समस्त सदस्य उपस्थित हुए।






