शहर सीरतुन्नबी कमेटी में 1994 से अबतक रमीज़ अशरफ मुख्य प्रवक्ता का दायित्व निभाते आ रहे है
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,शहर सीरतुन्नबी कमेटी,,रायपुर शहर में 100 सालों से अधिक समय से शानो शान निकलने वाले जुलूसे मोहम्मदी व समस्त कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मोहम्मद सोहेल सेठी (अध्यक्ष शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर) ने हाजी रमीज़ अशरफ़ (चीफ़ एडीटर सियासत दर्पण न्यूज़) को मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया। सदर मोहम्मद सोहेल सेठी ने सीरत के प्रोग्राम बखूबी अंजाम देने के लिए रायपुर शहर के ज़िम्मेदार लोगो को ज़िम्मेदारीयां दी हैं,ताकि रायपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलुस से लेकर सारे प्रोग्राम शायाने शान मुनक़्क़ीद हो सके।


ज्ञात हो कि रमीज़ अशरफ 1994 से अबतक शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर का मुख्य प्रवक्ता का दायित्व निभाते आ रहे,
इस अवसर पर शहर सीरतुन्नबी कमेटी के दफ्तर में फातिहाखानी का एहतमाम हुआ व रमीज़ अशरफ ने शहर सीरतुन्नबी कमेटी के सदर मोहम्मद सोहेल सेठी का साल,व बेच लगाकर इस्तकबाल किया,सोहेल सेठी ने नियुक्ति पत्र देकर रमीज़ अशरफ को मुबारकबाद दी इरफ़ान जिलानी, अशफ़ाक़ अहमद,मोहम्मद सफदर,मोहम्मद हसन,अज्जू गुड्डा सेठी, हसन अशरफी,मोहम्मद तौहीद(सनद) मोहम्मद अनीस, अमीन खान, समीर अशरफी,इनु,असद,मरकजी वाज़ कमेटी मौदहापारा के मेंबर्स मौजूद थे।
सोहेल सेठी ने गुलाब फूल पेश कर सभी लोगो का इस्तकबाल किया

सदर मोहम्मद सोहेल सेठी ने सीरत के प्रोग्राम बखूबी अंजाम देने के लिए पूरे शहर के ज़िम्मेदार लोगो को ज़िम्मेदारीयां देने की पूरी कोशिश की है ताकि रायपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी जश्न शायाने शान मुनक़्क़ीद हो सके।






