
रायपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़) छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित महादेव आनलाइन सट्टेबाजी केस के सभी 12 आरोपितों को जमानत मिल गई। पिछले ढाई साल से ये लोग रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। मिली जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमएम सूदरैश और सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने मामले की सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया। बता दें कि महादेव ऑनलाइन एप से जुड़े भीम सिंह यादव, अर्जुन यादव, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर समेत सभी 12 आरोपियों को जमानत मिल गई है। महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाले से जुड़े सभी 12 आरोपी पिछले ढाई साल से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है।