रायपुर:सियासत दर्पण न्यूज़, रायपुर में दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है अपराध 3 दिनों में 16 से 17 जगह हुए चाकूबाजी कहीं मर्डर हुआ.ऐसा ही मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है. केवल 100 रुपये को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. सीने में कैंची घोंप कर उसे मौत की नींद सुला दिया राजधानी के पुरानी बस्ती थाना के भाठागांव का है. मृतक की पहचान भाठागांव स्थित बी.एस.यू.पी. कालोनी निवासी ताहिर हुसैन के रूप में हुई है. वह चिकन दुकान में काम करता था. वहीँ, आरोपी सूरज यादव(23 साल) और मदन यादव(31 साल) है जो उसी कॉलोनी के रहने वाले हैं. दोनों भाई हैं. पैसे के विवाद को लेकर दोनों भाई ने मिलकर ताहिर हुसैन की हत्या कर दी.

जानकारी के मुताबिक़,रविवार रात ताहिर हुसैन का जान पहचान वाले सूरज यादव और मदन यादव से जुए के दौरान 100 रुपये को लेकर विवाद हो गया था. इसी बात को लेकर 21 अक्टूबर की रात मदन यादव एवं सूरज यादव ताहिर हुसैन के घर पहुंचे गए. ताहिर हुसैन अपने परिवार के साथ फटाखा फोड़ रहा था. मदन यादव एवं सूरज यादव ताहिर हुसैन से उसी बात को लेकर मारपीट व विवाद करने लगे.
विवाद इतना बढ़ा कि मदन यादव एवं सूरज यादव ने अपने पास रखी कैंची निकाली और ताहिर हुसैन के सीने एवं पेट में घोंप दिया.और वहा से फरार हो गए. हमले में ताहिर गंभीर रूप से घायल हो गया. ताहिर को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसकी सूचना तत्काल पुरानी बस्ती थाना को दी गयी. सुचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. वहीँ, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सूरज यादव और मदन यादव को गिरफ्तार कर लिया. है. उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.






