सियासत दर्पण न्यूज़ बिलासपुर से डॉ, शाजिया अली की खबर
बिलासपुर,, सियासत दर्पण न्यूज,,उर्दू भाषा की मधुरता, साहित्यिक गरिमा और सांस्कृतिक समृद्धि को समर्पित उर्दू दिवस का आयोजन आज बिलासा कन्या महिला महाविद्यालय के उर्दू विभाग में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत उर्दू विभाग की प्राध्यापिका डॉ. शाजिया अली खान द्वारा अतिथियों के गरिमामय स्वागत एवं छात्राओं को उनके परिचय से की गई।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारीं डॉ. एच. आर. आगर मैडम ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में उर्दू भाषा के ऐतिहासिक विकास, साहित्यिक योगदान और सामाजिक प्रभाव पर प्रकाश डाला, जिससे छात्राओं को भाषा की गहराई और महत्ता का बोध हुआ।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. हेमंत पाल धृतलहरे सर ने अपनी मधुर आवाज में उर्दू ग़ज़लें प्रस्तुत कीं और उर्दू शायरी की महान परंपरा से छात्राओं को परिचित कराया।
महाविद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं—मरियम, शाइस्ता, अनीशा, महक, गुलअफशा, नफीसा, आलिया, नौशीन ने अपनी शायरी और ग़ज़लों से उपस्थित जनों का दिल जीत लिया। उनकी प्रस्तुतियाँ उर्दू की कोमलता और भावनात्मक गहराई का जीवंत उदाहरण रहीं।
कार्यक्रम में डॉ. कल्याणी जैन, डॉ. मंजू माधुरी बाजपेई, डॉ. राजकुमार शर्मा, डॉ. संध्या, डॉ. मीनाक्षी पांडे, डॉ. अवनीश कुमार, एवं अलका शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी प्रभावशाली बनाया।
यह आयोजन न केवल उर्दू भाषा के प्रति सम्मान और प्रेम को अभिव्यक्त करता है, बल्कि छात्राओं को साहित्यिक अभिव्यक्ति के मंच प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय पहल भी है।
उर्दू दिवस की यह संगीतमय और साहित्यिक संध्या सभी उपस्थितों के मन में एक अमिट छाप छोड़ गई।






