रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,, रायपुर में पुलिस ने गांजा तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और डीडी नगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो महिला और तीन पुरुष तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। ये सभी साड़ी बेचने के बहाने गांजा की सप्लाई का काम कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार आरोपी महाराष्ट्र और ओडिशा से आकर रायपुर के डीडी नगर इलाके में किराये के मकान में रह रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर संयुक्त टीम ने घर में छापा मारा। तलाशी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में गांजा और बड़ी संख्या में साड़ियों के बंडल मिले।
पुलिस ने मौके से पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया।
आरोपी कार में सवार होकर घूम-घूमकर गांजा बेचते थे पुलिस जांच में सामने आया कि,आरोपी लंबे समय से रायपुर और आसपास के इलाकों में नशे का कारोबार कर रहे थे। ये लोग महिलाओं को आगे रखकर कारोबार को छिपाने की कोशिश करते थे,जिससे किसी को शक न हो।
पुलिस का कहना है कि, यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है, जो ओडिशा से गांजा मंगाकर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कई जिलों में सप्लाई करता था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। उनके बाकी सहयोगियों की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई को रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे राजधानी में सक्रिय नशा तस्करी के नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी।





