रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,। राजधानी रायपुर में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन हत्या, लूटपाट, दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है, वहीं चाकूबाजी का एक और मामला सामने आया है,यहां साथ नहीं चलने पर दोस्त ने अपने ही दोस्त की चाकू गोदकर हत्या कर दी है। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।
दरअसल प्रार्थी सुमित ताण्डी निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी कचना थाना खम्हारडीह रायपुर ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 02.11.2025 को शाम करीबन 06ः00 बजे अपने छोटे भाई विवेक ताण्डी के साथ बाजार चौक तरफ जा रहा था, कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सामुदायिक भवन के पास पहुंचे थे उसी समय देवार मोहल्ला निवासी कृष्णा देवार उर्फ तोडू उनके पास आया और उसके भाई विवेक ताण्डी को अपने साथ कहीं चलने के लिए जिद करने लगा तो वह व उसका भाई उसे मना कर दिये इसी बात पर नाराज होकर कृष्णा देवार उर्फ तोडू प्रार्थी के भाई विवेक ताण्डी को अश्लील गाली गलौच करते हुए हत्या करने की नियत से आज तुझे जान से खत्म कर दूंगा बोलते हुए अपने पास रखें धारदार चाकू से उसके पेट मे बांये तरफ वार किया। प्रार्थी द्वारा बीच बचाव करने लगा पर उसे भी अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से उसके बांये हाथ में वार किया। प्रार्थी के भाई विवेक ताण्डी को ज्यादा चोट आने से उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान विवेक ताण्डी की मृत्यु हो गई। जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 301/25 धारा 109, 115(2), 296, 351(3), 103 बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मामला खम्हारडीह थाना इलाके का है. आरोपी की पहचान कृष्णा देवार उर्फ तोडू (22 साल) के रूप में हुई है. आरोपी बीएसयूपी कॉलोनी, देवार बस्ती कचना थाना खम्हार डीह का रहने वाला है. वहीँ, मृतक की पहचान विवेक तांडी के रूप में हुई है. जबकि मृतक का भाई सुमीत तांडी घायल है. विवेक तांडी और सुमीत तांडी दोनों सगे भाई है. आरोपी कृष्णा देवार उर्फ तोडू ने दोनों पर चाकू से वार कर दिया. इस घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन विवेक तांडी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि सुमीत तांडी का इलाज जारी है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं अन्य लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुये प्रकरण में आरोपी कृष्ण को देवार को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
कृष्ण देवार नगराहा पिता गब्बर देवार नगराहा उम्र 22 साल निवासी बीएसयूपी कॉलोनी, देवार बस्ती कचना थाना खम्हार डीह जिला रायपुर।
जादू टोने के शक में एक युवक की चाक़ू से मारकर हत्या कर दी गयी.
राजधानी रायपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ जादू टोने के शक में एक युवक की चाक़ू से मारकर हत्या कर दी गयी.
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में जादू-टोना, तंत्र मंत्र जैसे अंधविश्वास लोगों के दिमाग पर हावी है. कई बार यही अंधविश्वास इंसान की सोच को इतना अंधा बना देता है कि वह सही और गलत का फर्क भूल जाता है. और इंसान किसी की जान तक लेने के बारे में नहीं सोचता. ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आया है. यहाँ जादू टोने के शक में एक युवक की चाक़ू से मारकर हत्या कर दी गयी.
चाकू मारकर युवक की हत्या विकासखंड में ग्राम छछानपैरी का है. जादू टोना के शक में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. चाकू से मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान श्याम कुमार ध्रुव के रूप में हुई है. जबकि आरोपी संजय नेताम है.
जानकारी के मुताबिक़, आरोपी संजय नेताम को शक था श्याम कुमार ध्रुव जादू टोना करता था. इसी बात को लेकर संजय नेताम ने श्याम कुमार ध्रुव पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. हमले के बाद श्याम लहूलुहान होकर गिर पड़ा. वहीँ, आरोपी फरार हो गया.
श्याम को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दूसरी तरफ पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी संजय नेताम को गिरफ्तार कर लिया है. फ़िलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
युवक की हत्या के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है। वारदात के समय आरोपी संजय नेताम के साथ उसके दो भाई कोमल नेताम और छोटू नेताम भी घटनास्थल पर मौजूद नजर आ रहे हैं। वहीं, पुलिस की टीम ने केवल संजय नेताम को गिरफ्तार किया है और उसके दोनों भाइयों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। मृतक के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं।
पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
वहीं दूसरी तरफ चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी संजय नेताम फरार हो गया था। पुलिस ने संजय नेताम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। वहीं पुलिस ने आरोपी संजय नेताम को गिरफ्तार कर लिया है।





