रायपुर: (सियासत दर्पण न्यूज़) कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने छत्तीसगढ़ से कोस्टा रीका के लिए 12 टन फोर्टिफाइड चावल कर्नेल की पहली निर्यात खेप भेजी है। कोस्टा रीका मध्य अमेरिका में कैरिबियाई क्षेत्र में स्थित एक देश है। इस निर्यात की जानकारी केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इंटरनेट मीडिया हैंडल पर पोस्ट करके दी है। उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुपोषण के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाते हुए यह वैश्विक स्तर पर किया गया प्रयास न केवल हमारे विदेशी व्यापार को सशक्त करता है, बल्कि हमारे पोषण मिशन को भी नई ऊर्जा प्रदान करता है।






