(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर में आपके घर तक जल्द सामान पहुंचाने वाले ब्लिंकिट के करीब 600-700 डिलीवरी बॉयज हड़ताल पर चले गए हैं। वजह यह है कि उन पर 10 मिनट में सामान पहुंचाने कंपनी का दबाव है और पेमेंट भी कम कर दिया जा रहा है। डिलीवरी बॉयज का कहना है कि लोगों को 10 मिनट में सामान मिले इसके लिए वे तेजी से गाड़ी दौड़ाते हुए लोगों के घर पहुंचते हैं। इस दौरान एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। इसके साथ ही लूट और कुत्ते काटने जैसी भी घटना हो चुकी है। डिलीवरी बॉयज की नाराजगी इसलिए भी है क्योंकि कंपनी से उन्हें कोई मदद नहीं मिलती।





