कोण्डागांव।(सियासत दर्पण न्यूज़) नेशनल हाईवे 30 पर मसोरा टोल नाका के समीप बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में पाँच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक स्कॉर्पियो हाईवे पर खड़ी खराब ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे ने टोल प्लाज़ा प्रबंधन और एनएचएआई की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक, खराब ट्रक कई घंटों से टोल परिसर से लगे मार्ग पर खड़ा था। रात के अंधेरे में स्कॉर्पियो तेज़ रफ्तार से गुजर रही थी और खड़े ट्रक को देख नहीं सकी, जिससे जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और पाँचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बड़ेडोंगर गांव समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बताए जा रहे हैं।





