(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग के साथ एटीएम कार्ड बदलकर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने बुजुर्ग को अपनी बातों में उलझाकर दूसरा ATM थमा दिया। फिर ठग ने आधे दर्जन से ज्यादा ट्रांजैक्शन में करीब 1 लाख 9 हजार निकाल लिए। इस मामले म
टाटीबंध के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले पीड़ित राजा राम वोहरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जिसमें बताया कि 13 नवंबर की सुबह करीब 11:30 बजे वे राधा कृष्ण मंदिर के पास स्थित एटीएम मशीन से 5000 रुपए निकालने गए थे।
उसी दौरान एक अज्ञात युवक एटीएम के अंदर आया और बातचीत में उन्हें उलझा लिया। बातचीत के दौरान उसने चालाकी से उनका एटीएम कार्ड हाथ में लेकर बदल दिया और वैसा ही दूसरा कार्ड उनको पकड़ा दिया।
अगले दिन पीड़ित के बेटे अमित वोहरा ने फोन कर बताया कि खाते से एक ही दिन में कई बार पैसे निकाले गए हैं। बैंक स्टेटमेंट देखने पर पता चला कि 13 नवंबर को उनके खाते से कुल 1,09,500 रुपए विभिन्न ट्रांजेक्शनों के माध्यम से निकाले गए हैं, जिनमें POS खरीदारी व एटीएम से कैश निकालना शामिल है।
राजा राम वोहरा ने आशंका जताई है कि वही व्यक्ति, जिसने एटीएम में बातों में उलझाया, उसी ने कार्ड बदलकर उनका पिन जान लिया और खाते से रकम निकाल ली। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





