सियासत दर्पण न्यूज़ कवर्धा से दुखहरण सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
कवर्धा,,,सियासत दर्पण न्यूज़,,स्कूल में अचानक छात्रों की बिगड़ी तबियत, करने लगे चीख पुकार।
बेहोसी की हालात में पहुँचाये अस्पताल।
घंटे भर इलाज के बाद नही सुधरी तबियत तो शिक्षकों ने हॉस्पिटल में बैगा गुनिया से कराए झाड़ फूँक।
शिक्षकों की लापरवाही आई सामने,अंधविश्वास को बढ़ावा।
मामला कवर्धा जिला के रेंगाखार कन्या आदिवासी छात्रावास का।
तीन छात्रों की एक साथ बिगड़ी तबियत, दो छात्र माध्यमिक और एक छात्र हाईस्कूल का।
मेडिकल जाँच में छात्रों का तबियत सामान्य।इलाज के बाद परिजनों ने छात्रों के ले गए घर। इधर तीन छात्रों की एक साथ बेहोश होने से छात्रावास के अन्य छात्रों में हड़कंप का माहौल।
इधर पुरे मामले में सहायक आयुक्त एल पी पटेल ने कहा कुछ बच्चों का कमजोरी के वजह से तबियत खराब हो गया था उनका इलाज कराया गया, शिक्षकों के द्वारा कोई झाड़ फूंक नहीं कराया गया है,फील हाल तीनों छात्रों का तबियत ठीक है और कुछ दिनों के लिए उनके पालकों के साथ उन्हें उनका घर भेज दिया गया है।
वही इस पुरे मामले में बोड़ला ब्लॉक के खंड चिक्तिसा अधिकारी पुरुषोत्तम राजपुत ने बताया कल तीन छात्रों की तबियत बिगड़ने से शिक्षकों के द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया, तीनों छात्रों को किसी प्रकार से कोई बीमारी नही था, घबराहट थी जिनका इलाज कर रहे थे, इस बीच शिक्षकों ने किसी बैगा गुनिया को लाकर अस्पताल में झाड़ फूंक कराने लगे, अस्पताल में झाड़ फूँक कराने को लेकर अस्पताल के दो डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।








