रायपुर । (सियासत दर्पण न्यूज़) राजधानी रायपुर में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा तालाब के पास का है, जहां चाकू की नोक पर एक युवक से पैर छूकर माफी मंगवाई गई। इसकी वीडियो भी सामने आया है। वायरल हुए इस वीडियो में यश नाम का युवक दूसरे लड़के को सोशल मीडिया पर झूठी बातें फैलाने के आरोप में धमका रहा है। चाकू की नोक पर वह लड़के को पैर छूने के लिए मजबूर करता है।
जिसके बाद लड़के ने बात मानते हुए पैर छू लिया। पीड़ित लड़के ने विरोध करने की कोशिश भी की, लेकिन डर के चलते विवश होकर माफी मांगता है। पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे लोगों में भी खौफ का माहौल है। पुलिस के मुताबिक, रंगदारी दिखाने और वर्चस्व बनाए रखने के लिए आरोपी सोशल मीडिया में इस तरह के वीडियो वायरल करते है। इस तरह की घटना का यह पहला मामला नहीं है।





