बिलासपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) तखतपुर थाना क्षेत्र में बुधवार का दिन एक ही परिवार के लिए दिल दहला देने वाला साबित हुआ। पहले घर की महिला की दुर्घटना में मौत हुई और उसकी खबर देकर अस्पताल से लौट रहे बेटे और उसके दोस्त की भी देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। एक ही दिन तीन असामान्य मौतों ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अरईबंद में रहने वाली इंद्राबाई बंजारे (55) की तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिजन उसे तखतपुर इलाज के लिए ला रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दोपहिया वाहन फिसलने से महिला सड़क पर गिर पड़ी और सिर में गंभीर चोट लग गई। घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।






