जगदलपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) बस्तर संभाग के कोंडागांव निवासी राजाराम त्रिपाठी पर 10 एकड़ सरकारी (नजूल) भूमि पर अतिक्रमण करने का आरोप लगा है। यह मामला कोंडागांव जिले की जूनावाही पंचायत से संबंधित है, जहां ग्राम सभा ने आरोप लगाया है कि दंतेश्वरी हर्बल समूह के नाम पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर खेती की जा रही है। समूह की अध्यक्ष दशमती नेताम हैं, लेकिन संचालक के रूप में राजाराम त्रिपाठी को जाना जाता है।
राजाराम भले ही स्वयं को आज केवल इस समूह का साधारण कृषक बता रहे हैं, लेकिन राष्ट्रीय से लेकर अन्य पुरस्कार ग्रहण करते वक्त उन्होंने इसके संचालक के तौर पर खुद को प्रस्तुत किया।
जमीन पर अतिक्रमण के मामले ने तूल तब पकड़ा, जब जूनावाही की आदिवासी युवती कमला नेताम ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाए। वीडियो के प्रसारित होने के बाद पंचायत और गांव के युवाओं ने अवैध कब्जे के खिलाफ मोर्चा खोला।







