भिलाई: (सियासत दर्पण न्यूज़) दुर्ग जिला मुख्यालय के एक मोहल्ले में रविवार देर रात आयोजित शराब की महफिल अचानक खौफनाक मोड़ पर पहुंच गई। इस पार्टी में पुलिस विभाग से जुड़े कुछ चर्चित अधिकारी-कर्मचारी, असामाजिक तत्व और कथित तौर पर कुछ सफेदपोश राजनीतिक कार्यकर्ता भी शामिल थे। शराब के नशे में सभी जाम पर जाम छलका रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पार्टी के दौरान बीयर की बोतल पकड़ाने की बात को लेकर बर्खास्त सिपाही और एक पुलिस इंस्पेक्टर के बीच कहासुनी शुरू हो गई। नशे की हालत में बर्खास्त सिपाही ने इंस्पेक्टर को बीयर की बोतल थमाई, जिसे इंस्पेक्टर ने अपनी शान के खिलाफ मानते हुए जमीन पर पटक दिया।







