रायपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़) राजधानी रायपुर में एक सरकारी कर्मचारी से 15.60 लाख की ठगी हुई है। आरोपी कुलदीप भतपहरी खुद को निवेश सलाहकार बताता था। उसने कर्मचारी अमित दास को शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया और पैसे इन्वेस्ट करवाए।
मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है। कर्मचारी ने 7 अलग-अलग किश्तों में पैसे दिए। रुपए लेने के बाद आरोपी ने कुछ दिन तक पैसे दिए लेकिन अचानक वह मोबाइल बंद करके फरार हो गया है। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जांच में पता चला है कि आरोपी ने 30-40 लोगों से ऐसे ही ठगी की है।
पीड़ित अमित दास ने पुलिस को बताया कि 2021–22 में पहचान देवपुरी निवासी कुलदीप भतपहरी से हुई थी। कुलदीप खुद को निवेश सलाहकार बताता था और शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करने पर ज्यादा मुनाफा दिलाने की बात कहता था। इन्वेस्ट में मुनाफा देने के साथ आरोपी ब्याज देने की बात कहता था।
आरोपी की बातों में आकर पीड़ित अमित दास और उसके भाई रोहित दास ने 15.60 लाख रुपए किश्तों में ले लिए। पैसे लेने के बाद कुछ दिन तक पैसे दिए और फिर 2024 से फरार हो गया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने 16 जनवरी को केस दर्ज करके जांच में लिया है। पंडरी पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने 7 किश्तों में अलग-अलग अकाउंट में पैसे लिए है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी ने जिले के 30-40 से ज्यादा पीड़ितों से पैसे लिए और फरार हो गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
आरोपी के खिलाफ जांच कर रहे विवेचना अधिकारियों ने बताया कि इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में जांच की जा रही है।







