*पवन सिंह के बाद अब यूपी से भाजपा प्रत्याशी ने टिकट लौटाया*

बाराबंकी। (सियासत दर्पण न्यूज़) यूपी की बाराबंकी सीट से लोकसभा प्रत्याशी घोषित उपेंद्र रावत ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उपेंद्र रावत इस समय बाराबंकी सीट से सांसद भी हैं। दो दिन पहले ही आई भाजपा की पहली सूची में उपेंद्र रावत का भी नाम था। उन्हें बाराबंकी से ही दोबारा भाजपा ने टिकट मिला था। सोमवार को उपेंद्र रावत ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर करते हुए लिखा कि जब तक निर्दोष साबित न हो जाऊं तब तक कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा। उपेंद्र रावत ने लिखा कि मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है, जो डीपफेक AI तकनीक के जरिए बनाया गया है और मैंने इसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है। उन्होंने कहा,  “मैंने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा  से भी निवेदन किया है कि इसकी जांच करवाई जाए। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा। इससे पहले भाजपा प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी टिकट मिलने के बाद चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं। पवन को भाजपा ने  पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था।

क्या है अश्लील वीडियो का मामला
भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत को दोबारा टिकट मिलने के 24 घंटे के अंदर ही कई अश्लील वीडियो तेजी से वायरल होने लगे। इसमें विदेशी महिलाओं के साथ दिखाई दे रहे व्यक्ति को उपेंद्र रावत बताया जा रहा है। हालांकि सांसद का कहना है कि यह डीप फेक वीडियो एआई से बनाया गया है। उनकी छवि खराब करने के लिए इसे एडिट करके बनाया गया है।

इसे लेकर सांसद के निजी सचिव ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि वायरल किया गया वीडियो एडिट करके बनाया गया है। किसी ने सांसद की छवि को धूमिल करने के लिए यह शर्मनाक कार्य किया है। कोतवाली नगर में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शनिवार को भाजपा ने बाराबंकी के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत को दोबारा चुनाव लड़ने पर मुहर लगाते हुए टिकट दिया था। अगले दिन रविवार की सुबह से सोशल मीडिया पर सांसद उपेन्द्र रावत के चार वीडियो वायरल किए गए। आपत्तिजनक वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। वायरल हो रहे वीडियो अलग-अलग तारीखों में होटल के कमरे में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए बनाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुल सात वीडियो क्लिप वायरल हैं। सभी पांच मिनट एक सेकेंड के हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वीडियो सीसीटीवी कैमरा से बनाए गए हैं। पहले वीडियो के बैक ग्राउंड से डीजे की आवाज भी आ रही है। इससे लगता है कि कोई ऐसा स्थान है, जहां कोई कार्यक्रम चल रहा है।

लोकसभा चुनाव से पहले साजिश
इस बारे में सांसद में कहा कि यह तो सोचने की बात है कि जैसे ही मुझे लोकसभा का टिकट मिला, उसी के बाद कुछ वीडियो को वायरल कर दिया गया। यह तो स्पष्ट तौर पर राजनीतिक साजिश है। यह मेरी और मेरी पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास है लेकिन हम विरोधियों की इस चल को सफल नहीं होने देंगे। केस दर्ज होने के बाद पुलिस विवेचना में लगी हुई है। जल्द ही यह पकड़ में आ जाएगा कि किसने ऐसा किया। कहा कि एआई तकनीकी से यह वीडियो बनाए गए हैं।

  • Related Posts

    *अल्पसंख्यकों को डरने की ज़रूरत नहीं है,,,अविनाश गोविंदराव आदिक,(राष्ट्रीय महासचिव राकांपा)*

    मुसलमानों को डरने की ज़रूरत नहीं, पार्टी उनके साथ है राकांपा अल्पसंख्यक विंग की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में फ़िलिस्तीनियों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की गई, नई दिल्ली;सियासत दर्पण न्यूज़,दिल्ली…

    *उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर*

    नईदिल्ली। (सियासत दर्पण न्यूज़) भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला जरूर दिया है, लेकिन इस्तीफे…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *सवा करोड़  गबन के आरोपी प्रमोद वर्मा को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*

    *सवा करोड़  गबन के आरोपी प्रमोद वर्मा को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*

    *वर्ल्ड रिकॉर्ड की दहलीज पर शुभमन गिल*

    *वर्ल्ड रिकॉर्ड की दहलीज पर शुभमन गिल*

    *कवासी-चैतन्य से मुलाकात करने जेल पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष*

    *कवासी-चैतन्य से मुलाकात करने जेल पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष*

    *दुर्ग में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया*

    *दुर्ग में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया*

    *रायपुर के सेक्स रैकेट कांड में फिर 2 आरोपी गिरफ्तार*

    *रायपुर के सेक्स रैकेट कांड में फिर 2 आरोपी गिरफ्तार*

    *ढेबर की याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज*

    *ढेबर की याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज*

    You cannot copy content of this page