(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर–बलौदाबाजार एनएच में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार अधेड़ की मौत हो गई। हादसे में स्कूटी में बैठी अधेड़ की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई और उसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतक का नाम तोरण साहू और उनकी पत्नी का नाम यामिनी साहू पुलिस द्वारा बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर खरोरा पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।
मृतक के भतीजे योगेश साहू ने पुलिस को बताया, कि सोमवार की सुबह चाचा तोरण साहू अपनी पत्नी यामिनी साहू के साथ स्कूटी से रायपुर की ओर जा रहे थे। बरौंडा फॉर्म के स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री के पास रायपुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक OD 11 E 6607 के चालक ने गाड़ी लापरवाही पूर्वक चलाते हुए साईड डाला मे स्कूटी से टकरा दिया। टक्कर लगने से स्कूटी चला रहे तोरण साहू गाड़ी संभाल नहीं सके और ट्रक के नीचे आ गए। हादसे में तोरण की मौके पर मौत हो गई और उनकी पत्नी यामिनी को गंभीर चोट आई है।
हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने घायल यामिनी साहू को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार जारी है। रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने बताया, कि हादसे के बाद परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। मामले में विवेचना की जा रही है।







