रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़। महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टार न्यूज एवम् सहयोगी एफसी संस्था ऑल इंडिया लीनेस क्लब संकल्प द्वारा महिला सशक्तिकरण एवम् स्वालंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिला व्यापार मेला के साथ ही कौशल विकास के लिए पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ,इस अवसर पर ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष श्री जितेंद्र दोषी जी प्रकृति की ओर संस्था की अध्यक्ष श्री मोहन वरल्यानी प्रसिद्ध लोक कलाकार दो पुरुषोत्तम चंद्राकर जी उपस्थित रहे ,विभिन्न मंचीय कार्यक्रम के साथ कावा छत्तीसगढ़ ऑल आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन चेयरमैन डॉ अजय सहाय,अध्यक्ष तपेश जैन , दिनेश साहू उपाध्यक्ष,पुनीत सोनकर महासचिव ,विकेश कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष,टेसू डोंगरे प्रदेश मंत्री द्वारा समाजसेविका एवम् फाईन आर्टिस्ट जानकी गुप्ता ऑल इंडिया लीनेस क्लब अध्यक्ष , डॉ नीता शर्मा, राजश्री गुप्ता, सुनीता पाठक , सायरा खान का विशेष सहयोग के लिए सम्मान किया गया ,अध्यक्ष जानकी गुप्ता ने घर से काम करने वाली कामकाजी महिलाओं को प्लेटफॉर्म प्रदान करने एवम् सहयोगी संस्था के रूप में प्रतिभागी बनाने के लिए तपेश जैन ,श्वेता जैन, देवांशी शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, समस्त आयोजन समिति के सदस्य का आभार व्यक्त किया
सियासत दर्पण न्यूज़ से सैफिया क़ुरैशी की रिपोर्ट








