रायपुर, सियासत दर्पण न्यूज़,रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय शुक्रवार को शाम 4:00 बजे पश्चिम एवं उत्तर विधानसभा मे रोड शो करेंगे।रोड शो की शुरुआत टाटीबंध से होगी जो आमनाका पेट्रोल पंप डगनिया रायपुरा सुंदर नगर स्वीपर कॉलोनी जी ई रोड राजकुमार कॉलेज चौबे कॉलोनी समता कॉलोनी अग्रसेन चौक कबीर नगर चौक रामनगर खालबाड़ा पहाड़ी चौक मंगल बाजार शुक्रवारी बाजार गुढ़ियारी हनुमान मंदिर अवधपुरी मैदान दुर्गा चौक पैराडाइज होटल खमतराई फ़ाफ़ाडीह देवेंद्र नगर नई मंडी पंडरी अवंती बाई चौक शंकर नगर टर्निंग प्वाइंट कैनाल रोड होते हुए तेलीबांधा श्याम नगर छत्तीसगढ़ क्लब मोती बाग शास्त्री चौक काफी हाउस जयस्तंभ चौक शारदा चौक एमजी रोड रामसागर पारा तात्यपारा आजाद चौक से होते हुए गांधी पुतला के पास रोड शो का समापन किया जाएगा।जिसमें कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।






