बिलासपुर, सियासत दर्पण न्यूज़,खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ हॉकी एवं हॉकी बिलासपुर की संयुक्त मेजबानी में ग्रीष्मकालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ लाल बहादुर शास्त्री मैदान में आज किया गया प्रशिक्षण के प्रतिदिन सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक लाल बहादुर स्कूल में एवं शाम को 5:00 से 7:00 बजे तक एस्ट्रोटफ हॉकी मैदान बहतराई स्टेडियम में शिविर संचालित होगा शिविर में 40 बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं इस अवसर पर हॉकी बिलासपुर के अध्यक्ष रोहित बाजपेई जी एवं हॉकी छत्तीसगढ़ के महासचिव डॉ.मनीष श्रीवास्तव हॉकी छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मंजुला विश्वास वरिष्ठ खिलाड़ी पूर्णिमा पिल्ले एवं सभी अतिथि खिलाड़ियों का उत्साह

बढ़ाने के लिए सुबह-सुबह मैदान पहुंचे और खिलाड़ियों को पूरे समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करने की बात कही सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत हॉकी बिलासपुर के सचिव रवि पारीक द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत बुके भेंट कर किया अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय खिलाड़ी हर्षिता ,चंचल ,प्रकाश ,आकांक्षा एवं दीप्ति ने किया किया गया खिलाड़ियों को प्रशिक्षण शिविर में खेल की बारीकियॊ के साथ-साथ फिजिकल फिटनेस एवं बेसिक स्किल्स ,स्पीड एंडोरेंस ,फ्लैक्सिबिलिटी एवं स्किल के साथ बॉडी पोस्चर का कोऑर्डिनेशन का प्रशिक्षण चरणबद्ध तरीके से दिया जाएगा शिविर में प्रशिक्षण वरिष्ठ खिलाड़ी धनीराम यादव ,अमिताभ मानिकपुरी रवि पारेख द्वारा दिया जाएगा कार्यक्रम में सीनियर खिलाड़ी सोनू सिंह ,ओमकार यादव अभिजीत श्रीवास सागर सूर्यवंशी ओम रूद्र नामदेव सहित खिलाड़ी एवं अभिभावक गण उपस्थित थे









