लखन बघेल सियासत दर्पण न्यूज़ से
बागबाहरा -( सियासत दर्पण न्यूज़ )कुछ दिनों पहले बागबाहरा बागबाहरा के वार्ड 10 में एक परिवार के अधूरे प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी का काम के रूके हुए होने के कारण तिरपाल के झुग्गी में रहने को मजबूर थे जिसके कारण हिट वेब के चलते मृत्यु हो गई। उनके मकान शीघ्र बनाए जाने एवं बागबाहरा शहर के बाकी बचे हुए पीएम आवास योजना शहरी के मकान शीघ्र बनाए जाने हेतु जिला युवा कांग्रेस के तरफ से कार्यालय प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष लखन सिंह बघेल ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बघेल ने कहा कि बरसात की मौसमी ज्यादा दूर नहीं है शीघ्र ही इस विषय पर कार्यवाही होना चाहिए।ताकि बाकी परिवार जो अभी तक तिरपाल झुग्गी में रह रहे हैं उन परिवार को राहत मिले।






