रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,हर साल की तरह इस साल भी ग़रीब नवाज़ एजुकेशन सोसाइटी बैजनाथपारा द्वारा 1 मई 2024 से 2 जून 2024 तक निशुल्क समर क्लास का आयोजन ग़रीब नवाज़ हाई स्कूल बैजनाथपारा में किया गया,

जिसमे शहर के सभी स्कूलों से करीब 120 बच्चों ने भाग लिया इस समर कैंप में बच्चों को कैलीग्राफी , पर्सनालिटी डेवलपमेंट , उर्दू , स्पोकन इंग्लिश जैसे विषय पढ़ाये गए साथ ही बच्चों को अन्य एक्टिविटी भी कराइ गयी। कैंप के समापन में बच्चों को सर्टिफिकेट और इनाम से नवाज़ा गया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ मुजाहिद अली फ़ारूक़ी , प्रिंसिपल मोहम्मद शमशुद्दीन, इरशाद खान , मोहम्मद अज़हर , शमीमा परवीन मौजूद थे।







