सिक्ख समाज ने प्रतिभावन विद्यार्थियों का सम्मान किया,सियासत दर्पण न्यूज़ से तपेश जैन की रिपोर्ट
रायपुर, सियासत दर्पण न्यूज़,,सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ने आज मायाराम सूरजन सभाग्रह मै समाज के 215 प्रतिभावन छात्र छात्राओं का सम्मान किया जो छात्र 9वी 10वी 11वी व 12वी मै 80प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये थे उनका सम्मान हेमचंद विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरुणा पल्टा के मुख्य आतिथ्य और सिक्ख पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष जसबीर सिंह चहल एवं जवाहर खन्ना के विशेष आतिथ्य मै संम्पन हुवा. जिसमे अंबिकापुर मनेद्रगढ़ कोरबा बिलासपुर कवर्धा बेमेतरा डोंगरगढ़ राजनांदगाव दल्लीराजहरा जगदलपुर सराईपाली बसना पिथौरा महासमुंद सहित पुरे प्रदेश के विद्यार्थियों को मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम मै मुख्य रूप से सिक्ख समाज के सयोजक महेंद्र छाबड़ा सुरेंद्र छाबड़ा इंद्रजीत सिंह छाबड़ा तेजीन्दर होरा मंजीत सलूजा भूपेंद्र मक्कड़ अमरजीत छाबड़ा डॉ रीना टुटेजा अन्नू होरा मनविन्द्र गाँधीरश्मित खुराना सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे






