सियासत दर्पण न्यूज़ से नाहिदा कुरैशी की रिपोर्ट
धमतरी,सियासत दर्पण न्यूज़।धारा पब्लिकेशंस इंडिया धमतरी एवं मितान धारा फाऊंडेशन छत्तीसगढ़ व हिंदी विभाग पी जी कालेज धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में गत10 अगस्त2024दिन शनीवार समय दोपहर 12बजे से 3बजे तक मुंशी प्रेमचंद स्मृति धारारत्न अलंकरण सम्मान 2024 व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ .खेदू भारती”सत्येश “द्वारा सृजित 18पुस्तकों का व 1राष्ट्रीय साझा काव्य संग्रहों व भूपेश भारती और डॉ .आकांक्षा मिश्रा की 1-1पुस्तकों का विमोचन समारोह पी जी कालेज के न्यू बिल्डिंग स्मार्ट क्लास के सभागार में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में छालीवुड के सुपरस्टार प्रकाश अवस्थी रायपुर छ्त्तीसगढ़ ,अध्यक्षता डॉ .श्रीदेवी चौबे प्राचार्य बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी व विशेष अतिथि श्रीमती मोहनी साहू अध्यक्ष महिला एसोसिएशन धमतरी संगीता मानिकपूरी लोकगायिका धमतरी ,डॉ .चंद्रशेखर चौबे पूर्व प्राचार्य पी जी कालेज धमतरी तथा डूमन लाल ध्रुव अध्यक्ष जिला हिन्दी साहित्य समिति धमतरी थे ।कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन व राजगीत के साथ किया गया ।स्वागत भाषण हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ .चन्द्रिका साहू के देने के बाद डॉ.खेदू भारती ने अपना उदगार व्यक्त किया।उन्होंने साहित्य सर्जन को समाज के लिए दिशा व दशा सुंदर आधार बताया ।इसके बाद सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी भावनाएँ व्यक्त की।इस अवसर पर विश्व पटल पर विख्यात पूर्णिकाकार डॉ .खेदू भारती के 3हिन्दी पूर्णिका संग्रह-वक्त बदलता है यहाँ,संवर जाती है जिंदगी,मेरे हमदम मेरे यार ,12हिन्दी काव्य संग्रह-अधरों के मुस्कान से,मेरी पुकार,आए हम कितने बार,मंजिल बहाना ढूंढ़ ती है,झूठा दिल आज भी नहीं,भूला नहीं वतन को,बस बढ़ते जाना है,जो जीता वह सिकंदर ,दिल की आवाज़ सुना करो,हम कहे तो झूठ,तरुवर की छाया,हम लाएंगे नया सबेरा ,3 छत्तीसगढ़ी पूर्णिका संग्रह आबे बादर बरसत रहिबे,आबे भाटो आबे गा,कोलिहा के बिहाव तथा 1राष्ट्रीय साझा काव्य संग्रह -,मेरे सपनों की दुनिया कुल 21पुस्तकों का विमोचन के साथ ही देशभर से चयनित 16 विभूतियों को जो साहित्यिक सांस्कृतिक व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है उन्हें मुंशी प्रेमचंद स्मृति धारारत्न अलंकरण सम्मान 2024से डॉ .राशि सिन्हा नवादा बिहार,डॉ विजय पाटिल बड़वानी म प्र .,सुशील मिश्रा इंदौर म प्र . डॉ लेखा पी. कन्नूर केरला,गुरूदीन वर्मा बारां राजस्थान,एड.महेश तिवारी फतेहपुर उ .प्र .,हेमंत कुमार साहू सारंगढ बिलाईगढ़,तारकेश्वर प्रसाद “तरुण “कांगड़ा हिमाचल प्रदेश, संजय कुमार पांडेय रायपुर, सत्यनारायण बरेठ सत्तू डभरा सक्ती, अंजू पांडेय रायपुर,नम्रता ध्रुव रायपुर, ,जितेन्द्र कुमार “साहिर ” राजिम गरियाबंद, प्रमिलाकश्यप व रामसागर कश्यप छत्तीसगढिया जांजगीर-चांपा,आदि को श्रीफल मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।इसके बाद मितान धारा फाऊंडेशन के अंशदाता सदस्यों को सहयोग राशि ,प्रमाण पत्र,आई कार्ड वितरण किया गया ।

इस कार्यक्रम में डॉ चन्द्रिका साहू ,डॉ अनीता राजपुरिया,डॉ मनदीप खालसा, डॉ दुजराम टंडन भारती सोनी ममता मिश्रा,सिया निषाद,टॉमन कौशिक ,लीला राम साहू,,पी.चौधरी,पंकज जैन,रोहित साहू,भूपेश सिन्हा,सन्तोष भारती,शैलेंद्र चेलक,,रुक्खम सेन,पुनारद ठाकुर,सुनीता साहू,रीता सोनी,उमा पटेल,सरस्वती गायकवाड़,नीलम साहू,झरोखा राम साहू,हेमंत कौशिक,सावित्री नेताम,धनेश्वरी बंजारे, दामिनी साहू सहित बड़ी संख्या में मितान धारा फाऊंडेशन के सदस्य व कार्यकर्ता साहित्यप्रेमी,प्राध्यापक छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।आभार प्रदर्शन व समापन पूर्णिमा कौशिक ,कार्यक्रम का संचालन श्री कुशल चंद चोपड़ा व भूपेश भारती धमतरी ने किया।






